अटल जी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया- रक्षा मंत्री

अटल जी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया- रक्षा मंत्री
WhatsApp Channel Join Now

- मेरा सौभाग्य है कि मुझे लखनऊ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला- राजनाथ सिंह

- लखनऊ के विकास को लेकर हमेशा चर्चा करते थे अटल जी- राजनाथ सिंह

- अटल गीत गंगा कार्यक्रम में एक मिनट का मौन रखकर अटल जी को दी गई श्रद्धांजलि

लखनऊ, 24 दिसंबर। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी की पूर्व संध्या पर लखनऊ में 'अटल गीत गंगा' कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस विशेष अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अटल जी के साथ अपनी स्मृतियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने भारत का गौरव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया। 

अटल जी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया- रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपस्थित लोगों से एक मिनट का मौन रखकर अटल जी को श्रद्धांजलि देने की अपील की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि मुझे उसी लखनऊ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला, जिसे अटल जी ने लंबे समय तक अपनी सेवा से गौरवान्वित किया। उनकी दृष्टि और लखनऊ के प्रति उनकी योजनाओं से मैं भली-भांति परिचित हूं। वे न केवल एक महान नेता थे, बल्कि उनके व्यक्तित्व और कृतित्व ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया।

अटल जी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया- रक्षा मंत्री

राजनाथ सिंह ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने लखनऊ के विकास के लिए व्यक्तिगत रूप से उनसे चर्चा की थी। वे चाहते थे कि लखनऊ भारत के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गौरव का प्रतीक बने।
इस दौरान रक्षा मंत्री ने कवि कुमार विश्वास की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कविता के माध्यम से अटल जी के व्यक्तित्व को जीवंत करना एक बड़ी बात है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story