अटल डुल्लू होंगे जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्य सचिव
नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अटल डुल्लू केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्य सचिव होंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आज (बुधवार) आदेश जारी कर दिए। आदेश के अनुसार 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अटल डुल्लू को 1 दिसंबर से जम्मू-कश्मीर का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
हाल ही में केंद्र सरकार ने उनके वापस उनके जम्मू-कश्मीर मूल कैडर में भेजा था। मौजूदा मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।