रेलमंत्री ने मेडिकल कॉलेज जाकर घायल यात्रियों से की मुलाकात
सिलीगुड़ी, 17 जून (हि.स)। पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी में भीषण ट्रेन हादसे का जायजा लेने के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव घायलों से मिलने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट मौजूद थे। मेडिकल कॉलेज पहुंचे रेलमंत्री ने घायल यात्रियों से मुलाकात की। वहीं, उन्होंने घायलों के इलाज में जुटे चिकित्सकों से भी बातचीत की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि घटना में आठ यात्रियों की मौत हुई है। जबकि घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।