गुवाहाटी आयुक्तालय में तैनात सीजीएसटी का सहायक आयुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार

गुवाहाटी आयुक्तालय में तैनात सीजीएसटी का सहायक आयुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
गुवाहाटी आयुक्तालय में तैनात सीजीएसटी का सहायक आयुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार


नई दिल्ली, 01 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) गुवाहाटी में तैनात एक सहायक आयुक्त को 50 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है।

आरोपित सहायक आयुक्त एम श्रीनिवास राव को गुवाहाटी स्थित जीएसटी आयुक्त कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने गुवाहाटी और हैदराबाद में आरोपितों के आधिकारिक और आवासीय परिसरों की तलाशी ली। सीबीआई ने सोमवार 01 जुलाई को यह जानकारी दी।

सीबीआई के मुताबकि शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसने जो भी सिविल कार्य किए थे, उसके सभी करों का भुगतान कर दिया था। इसे लेकर नोटिस दिया गया था। शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि इस मामले में पूछताछ के लिए सीजीएसटी कार्यालय जाने पर सहायक आयुक्त ने उसके पक्ष में आदेश पारित करने के लिए दो लाख रुपये की मांग थी। बाद में वे 50 हजार रुपये लेने को तैयार हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि सिंह/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story