विधानसभा चुनाव से पहले कोलकाता में अमित शाह की अहम बैठक
कोलकाता, 31 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कोलकाता के साइंस सिटी में पार्टी संगठन की एक अहम बैठक की। इस बैठक को चुनावी तैयारी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बैठक में राज्य संगठन की मौजूदा स्थिति, कार्यकर्ताओं की सक्रियता और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई। अमित शाह ने नेताओं से साफ कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव बंगाल के लिए निर्णायक हैं और पार्टी को हर स्तर पर पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना होगा। उन्होंने जमीनी हालात की समीक्षा करते हुए संगठन में तालमेल और अनुशासन पर विशेष जोर दिया।
साइंस सिटी में हुई इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता, संगठन पदाधिकारी और चुनावी रणनीति से जुड़े प्रमुख चेहरे मौजूद रहे। शहरी इलाकों में पार्टी की स्थिति, मतदाताओं तक पहुंच और स्थानीय मुद्दों को लेकर भी मंथन किया गया।
अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि जनता के बीच लगातार संपर्क बनाए रखना और सरकार की नीतियों को स्पष्ट तरीके से पहुंचाना जरूरी है।
बैठक के दौरान बंगाल की राजनीतिक परिस्थिति, विपक्ष की रणनीति और आगामी महीनों की कार्ययोजना पर भी विचार किया गया। माना जा रहा है कि इस बैठक के जरिए अमित शाह ने संगठन को चुनावी मोड में लाने का स्पष्ट संकेत दे दिया है।
कुल मिलाकर, साइंस सिटी में हुई यह संगठनात्मक बैठक विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के लिए एक बड़े शक्ति परीक्षण के तौर पर देखी जा रही है। अमित शाह का यह दौरा और लगातार हो रही बैठकों से साफ है कि पार्टी बंगाल में किसी भी स्तर पर कोई ढील देने के मूड में नहीं है।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

