खागड़ागढ़ विस्फोट मामले में पूछताछ के लिए बहरमपुर सेंट्रल जेल पहुंची असम एसटीएफ की टीम

WhatsApp Channel Join Now
खागड़ागढ़ विस्फोट मामले में पूछताछ के लिए बहरमपुर सेंट्रल जेल पहुंची असम एसटीएफ की टीम


कोलकाता, 06 जनवरी (हि.स.)। खागड़ागढ़ विस्फोट मामले में शामिल संदिग्ध तारिकुल इस्लाम उर्फ सुमन से पूछताछ के लिए सोमवार को असम एसटीएफ के अधिकारी बहरमपुर सेंट्रल जेल पहुंचे।

सूत्रों के अनुसार, तारिकुल का गिरफ्तार आतंकी अब्बास अली से कई बार संपर्क हुआ है। जांच में पता चला है कि जेल से रिहाई होने के बाद तारिकुल को आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) में शामिल करने और बंगाल में आतंक फैलाने की योजना बनाई गई थी।

सूत्रों का कहना है कि एबीटी का उद्देश्य बंगाल में आतंकी नेटवर्क को फैलाना और आत्मघाती दस्तों का निर्माण करना था। पूछताछ के दौरान अगर कोई नई जानकारी सामने आती है, तो तारिकुल को असम ले जाने की योजना है। जरूरत पड़ने पर तारिकुल और अब्बास अली को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है।

संदिग्धों की गिरफ्तारी

रविवार रात, असम एसटीएफ ने केरल से गिरफ्तार आतंकी साद रादी उर्फ शब शेख के दिए गए बयान के आधार पर नओदा थाना क्षेत्र के दुरलभपुर गांव से सजिबुल इस्लाम और भोलाग्राम से मुस्ताकिम मंडल को गिरफ्तार किया। उनके पास से चार मोबाइल फोन और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए थे।

सूत्रों के अनुसार, सजिबुल साद रादी का चचेरा भाई है। गिरफ्तारी के समय सजिबुल अपने ससुराल में था, जहां वह अपनी नवजात बेटी को देखने गया था।

सोमवार को सजिबुल और मुस्ताकिम को मुर्शिदाबाद सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 113(3/4/5/6) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। नओदा थाने में दर्ज मामले का नंबर 346 है। अदालत ने दोनों आरोपितों को 14 दिनों की असम पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इसके बाद असम एसटीएफ दोनों को लेकर असम के लिए रवाना हो गई।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

Share this story