असम : सोनापुर के फेयर रिजॉर्ट में वस्त्र मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आरंभ

WhatsApp Channel Join Now
असम : सोनापुर के फेयर रिजॉर्ट में वस्त्र मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आरंभ


असम : सोनापुर के फेयर रिजॉर्ट में वस्त्र मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आरंभ


गुवाहाटी, 08 जनवरी (हि.स.)। राजधानी गुवाहाटी के बाहरी इलाका सोनापुर के फेयर रिजॉर्ट में वस्त्र मंत्रियों की दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। गुरुवार काे आकर्षक हस्तशिल्प और वस्त्र उद्योग प्रदर्शन के प्रवेश द्वार का उद्घाटन केंद्रीय हस्तशिल्प और वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने किया। इसमें देश के 35 राज्यों के हस्तशिल्प और वस्त्र उद्योग विभाग के मंत्री भाग ले रहे हैं।

अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव, हस्तशिल्प और वस्त्र विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री पवित्र मर्घेरिटा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी और विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।

असम सरकार के सहयोग से कपड़ा मंत्रालय की पहल पर आज से दो दिवसीय आयोजित इस सम्मेलन में देश के 28 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के कपड़ा मंत्री भाग लेते हुए हस्थशिल्प और वस्त्र उद्योग के उत्थान पर विचार-विमर्श करेंगे।

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री पवित्र मार्घेरिटा ने कहा कि आगामी दिनों में इस सम्मेलन के माध्यम से देश के हस्थशिल्प और वस्त्र उद्योग को वैश्विक बनाने में विशेष प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने असम के मुख्यमंत्री की डाॅ. हिमंत बिस्व सरमा की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय स्थापित बांग्लादेशियों को भाजपा ने हटाकर राज्य को आगे बढ़ाया है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री की तरह अगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी काम करतीं तो पश्चिम बंगाल आज बांग्लादेश न होता। ---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

Share this story