बांग्लादेश घटनाक्रम के चलते धुबड़ी इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर तीन दिन के लिए बंद
गुवाहाटी (असम), 5 अगस्त (हि.स.)। पड़ोसी देश बांग्लादेश में गृहयुद्ध जैसी स्थिति के चलते धुबड़ी में भी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। धुबड़ी में सोनाहाट इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर को आज से तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही बांग्लादेश के साथ सभी आयात और निर्यात रोक दिए गए हैं। सीमा शुल्क विभाग ने धुबड़ी के सोनाहाट से बांग्लादेश तक पत्थर से लदे ट्रकों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।