असम विस में 935.23 करोड़ रुपये के घाटे का बजट पेश

WhatsApp Channel Join Now


गुवाहाटी, 16 मार्च (हि.स.) असम की 15वीं विधानसभा में गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली सरकार का तीसरा पूर्ण बजट विधानसभा में पेश किया गया। राज्य की पहली महिला वित्त मंत्री बनीं अजंता नेउग ने वर्ष 2023-24 के लिए 935.23 करोड़ रुपये के घाटे का बजट सदन में पेश किया।

वित्त मंत्री नेउग ने इस बजट में शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, उद्योग, अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन विकास, कौशल विकास, आबकारी सुधार, कर सुधार, असम दर्शन को बढ़ावा, गुजरात में खेला महाकुंभ की तरह खेल महारण की योजना, सांस्कृतिक प्रतिभाओं की पहचान के लिए सांस्कृतिक महासंग्राम की पहल, चाय पत्ती उत्पादन सब्सिडी में वृद्धि, कृषि आयकर पर कर में छूट, सरकारी कर्मचारियों के लिए अपना घर-अपना वाहन का प्रस्ताव, ग्रीन एनर्जी पर बिजली शुल्क में छूट, राजस्व विभाग की सुधार व्यवस्था सहित विभिन्न विकास योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं।

असम की महिला वित्त मंत्री नेउग ने विधानसभा में पेश किये गये 2023-24 के बजट के अनुसार अगले वित्त वर्ष में कुल आय 3,21,742.71 करोड़ रुपये होगी। इनमें से विभिन्न स्रोतों से राजस्व मद में 1,14,084.69 करोड़ रुपये और पूंजीगत मद से 25,359.19 करोड़ रुपये इस प्रकार समेकित निधि में कुल प्राप्तियां 1,39,443.88 करोड़ रुपये होंगी। इसी तरह विभिन्न स्रोतों से समेकित निधि में सार्वजनिक खाते के अंतर्गत 1,80,298.83 करोड़ रुपये और पूंजीगत कोष के तहत 2,000 करोड़ रुपये की वृद्धि के बाद वर्ष के लिए कुल प्राप्तियां 3,21,742.71 करोड़ रुपये होगी।

वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 3,21,081.75 करोड़ रुपये के व्यय का अनुमान है। इसमें से 1,11,336.59 करोड़ रुपये राजस्व खंड में और पूंजी खंड में 28,418.68 करोड़ रुपये के साथ कुल समेकित निधि से 1,39,755.27 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान लगाया गया है। इसके साथ ही सार्वजनिक कार्यों पर 1,79,326.48 करोड़ रुपये का खर्च और सब्सिडी फंड के तहत 2000 करोड़ रुपये के साथ वर्ष का कुल 3,21,081.75 करोड़ रुपये व्यय होंगे। इस प्रकार वर्ष की समाप्ति पर अनुमानित 660.96 करोड़ रुपये की बचत होगी, लेकिन यदि वर्ष की शुरुआती घाटा 1596.19 करोड़ रुपये के साथ बजट घाटा 2023-24 के अंत तक 935.23 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story