असम के अधिकांश अग्निवीरों को राज्य पुलिस में किया जाएगा शामिलः मुख्यमंत्री
गुवाहाटी, 27 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को कहा कि असम के अधिकांश अग्निवीरों को असम पुलिस में शामिल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सरमा ने एक्स पर कहा कि भारत यह सुनिश्चित करेगा कि अग्निपथ योजना पर झूठ फैलाकर भारतीय सेना को कमजोर करने का विपक्षी दलों को मिशन विफल हो। असम सरकार ने राज्य के अधिकांश अग्निवीरों को असम पुलिस में शामिल करने का फैसला किया है। असम राज्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आधुनिकीकरण के प्रयासों के साथ मजबूती से खड़ा है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा शासित अधिकांश राज्यों ने अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने की घोषणा की है। इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान शामिल हैं। इस फैसले से अग्निवीरों को भविष्य मे नौकरी की सुरक्षा मिलेगी। हालांकि ज्यादातर राज्यों में यह आरक्षण 10 प्रतिशत है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय / पवन कुमार श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।