लव जिहाद के विरुद्ध शीघ्र कानून लाएगी असम सरकार: मुख्यमंत्री

WhatsApp Channel Join Now
लव जिहाद के विरुद्ध शीघ्र कानून लाएगी असम सरकार: मुख्यमंत्री


गुवाहाटी, 4 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि असम सरकार शीघ्र ही लव जिहाद के विरुद्ध एक नया कानून लाने जा रही है। मुख्यमंत्री रविवार को प्रदेश भाजपा की वर्धित कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए कानून में 'लव जिहाद' के दोषी पाए जाने वालों के लिए आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान रहेगा। डॉ. सरमा ने कहा कि 'लव जिहाद' में शामिल होने के दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों को कड़ी सजा दी जाएगी। इसे धोखेबाजी और रोमांटिक संबंधों के रूप में परिभाषित किया जाएगा, जिसमें किसी व्यक्ति के धर्म या पहचान को छिपाया जाता है। प्रस्तावित कानून का उद्देश्य उन मामलों के दोषियों को दंडित करना है, जो रोमांटिक रिश्तों में धोखा करते हैं। उन लोगों को लक्षित करना है, जो गलत उद्देश्यों के लिए अंतर-धार्मिक संबंधों का फायदा उठाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय / सुनील कुमार सक्सैना

Share this story