एशिया का सबसे बड़ा श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन जनता के लिए खुला
श्रीनगर, 23 मार्च (हि.स.)। एशिया का सबसे बड़ा कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन शनिवार को आधिकारिक तौर पर जनता के लिए खोल दिया गया। इस साल गार्डन में अलग-अलग 17 लाख फूल दिखेंगे जिसमें इस साल पांच नए फूल भी शामिल किए गए हैं।
ज़बरवन पर्वत शृंखला की तलहटी और राजसी डल झील के किनारे स्थित सुरम्य ट्युलिप गार्डन खुलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग तथा पर्यटक यहां पर पहुंच रहे हैं और लाल, पीले, गुलाबी आदि विभिन्न रंगों के खिले हुए ट्युलिप के फूलों की सुंदरता का आनंद ले रहे हैं।
इस साल ट्यूलिप की मौजूदा 68 किस्मों में पांच नई किस्में जोड़ी गई हैं। विभाग ने दो लाख बल्ब और जोड़कर ट्यूलिप गार्डन का क्षेत्रफल भी बढ़ा दिया है। अधिकारियों ने कहा कि 55 हेक्टेयर भूमि में फैले बगीचे में रिकॉर्ड 17 लाख ट्यूलिप के फूल लगाए गए हैं। बगीचे में फूलों और रंगों की विविधता को बढ़ाने के लिए अन्य वसंत फूल जैसे जलकुंभी, डैफोडील्स, मस्करी और साइक्लेमेन भी प्रदर्शित किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।