धारः ऐतिहासिक भोजशाला में 88वें दिन भी जारी रहा एएसआई का सर्वे

धारः ऐतिहासिक भोजशाला में 88वें दिन भी जारी रहा एएसआई का सर्वे
WhatsApp Channel Join Now
धारः ऐतिहासिक भोजशाला में 88वें दिन भी जारी रहा एएसआई का सर्वे


- मिट्टी हटाने के दौरान मिला खंभों का बेस, गर्भगृह में की गई फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी

भोपाल, 17 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग का सर्वे सोमवार को 88वें दिन भी जारी रहा। एएसआई के आठ अधिकारियों की टीम 39 श्रमिकों के साथ सुबह आठ बजे भोजशाला परिसर में पहुंची और शाम पांच बजे बाहर आई। यहां टीम ने आधुनिक उपकरणों के जरिए वैज्ञानिक पद्धति से करीब नौ घंटे काम किया। सर्वे टीम के साथ हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा, आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान भी मौजूद रहे।

ज्ञानवापी की तर्ज पर जारी सर्वे के 88वें दिन भोजशाला में गर्भगृह में मिट्टी हटाने का काम किया गया। यहां नार्थ-ईस्ट में मिट्टी हटाने के दौरान खंभों का बेस मिला है। हिन्दू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि आज भोजशाला के गर्भगृह में उत्तर-पूर्वी दिशा में मिट्टी हटाने का काम किया गया है। इसके साथ दी गर्भगृह में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई है। यहां मौजूद पुराने अवशेषों की भी फोटोग्राफी की गई है। अंदर पहले जो मिट्टी हटाई गई थी, उसका लेबलिंग का काम किया गया है। इसके साथ ही आज डॉक्यूमेंटेशन का काम भी पूरा किया गया है।

एएसआई की टीम को जुलाई के पहले सप्ताह में सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करना हैं, जिसमें महज 15 दिनों का समय ही शेष बचा है। ऐसे में टीम के सदस्यों का पूरा फोकस सर्वे के साथ दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करने पर भी है। यहां एक दिन पहले मिले शिलालेख सहित स्तंभ के टुकड़ों पर बनी नक्काशी की भी टीम द्वारा सोमवार को जांच की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story