धार की ऐतिहासिक भोजशाला में एएसआई सर्वे का 19वां दिन, हिन्दू पक्ष ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार की ऐतिहासिक भोजशाला में एएसआई सर्वे का 19वां दिन, हिन्दू पक्ष ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
WhatsApp Channel Join Now
धार की ऐतिहासिक भोजशाला में एएसआई सर्वे का 19वां दिन, हिन्दू पक्ष ने किया हनुमान चालीसा का पाठ


धार, 09 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग का सर्वे मंगलवार को 19वें दिन भी चल रहा है। भोपाल और दिल्ली के अधिकारियों की सर्वे टीम ने सुबह आठ बजे भोजशाला परिसर में प्रवेश किया। मंगलवार होने के कारण आज हिंदू पक्ष ने भोजशाला में हनुमान चालीसा का पाठ किया। आज दिनभर भोजशाला परिसर की पिछली तरफ सर्वे किया जाएगा।

एएसआई की 18 सदस्यीय टीम मंगलवार को 34 मजदूरों के साथ भोजशाला पहुंची और सर्वे का काम शुरू किया। टीम भोजशाला में आधुनिक उपकरण लेकर गई है, जिनकी मदद से जमीन के भीतर का बारीकी से परीक्षण किया जाएगा। सर्वे टीम के साथ हिंदू और मुस्लिम पक्षकार भी मौजूद हैं। भोजशाला के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

दरअसल, भोजशाला को हिन्दू पक्ष देवी सरस्वती का मंदिर मानता है, जबकि मुसिल्म पक्ष इसे कमाल मौला मस्जिद बताता है। यहां कोर्ट के आदेश पर प्रत्येक शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष के लिए जुमा की नमाज पढ़ने की अनुमति है, उसी तरह हर मंगलवार को हिंदू समाज के लोग यहां पूजा करते हैं। ऐसे में आज मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश बजरंग दल के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सोलंकी भी भोजशाला पहुंचे और यहां होने वाली पूजा और हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story