धार की ऐतिहासिक भोजशाला में 20वें दिन भी जारी रहा एएसआई का सर्वे

धार की ऐतिहासिक भोजशाला में 20वें दिन भी जारी रहा एएसआई का सर्वे
WhatsApp Channel Join Now
धार की ऐतिहासिक भोजशाला में 20वें दिन भी जारी रहा एएसआई का सर्वे


-अकल कुई का लगातार तीसरे दिन सर्वे, अब तक खुदाई में मिले अवशेषों पर की गई मार्किंग

धार, 10 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग का सर्वे बुधवार को 20वें दिन भी जारी रहा। दिल्ली और भोपाल के 16 अधिकारियों की टीम 29 मजदूरों के साथ सुबह आठ बजे भोजशाला परिसर में पहुंची और शाम पांच बजे बाहर निकली। इस दौरान टीम ने आधुनिक उपकरणों के जरिए वैज्ञानिक पद्धति से करीब नौ घंटे काम किया। सर्वे टीम के साथ हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा, आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान भी मौजूद रहे।

भोजशाला में सर्वे के 20वें दिन बुधवार को एएसआई की टीम ने न सिर्फ खुदाई जारी रखी, बल्कि अकल कुई यानी कूप का लगातार तीसरे दिन सर्वे किया। यहां वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। इसके साथ अब तक की खुदाई में मिले अवशेषों पर मार्किंग की गई। बताया जा रहा है कि जल्द ही इन अवशेषों को परीक्षण के लिए उच्च स्तरीय लैब में भेजा जाएगा। इससे भोजशाला के कालखंड की जानकारी सामने आने में मदद मिलेगी।

सर्वे टीम के साथ मौजूद रहे हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा और आशीष गोयल ने बताया कि जितने भी स्थान चिह्नित किए गए हैं, उन सभी जगह वैज्ञानिक प्रणाली से खुदाई की प्रक्रिया चल रही है। अकल कुई (कूप) का भी टीम ने अवलोकन किया है। तीन दिन से अकल कुई पर फोकस किया जा रहा है। टीम ने भोजशाला में जो अवशेष प्राप्त किए थे, उनकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के साथ वैज्ञानिक तरीके से मार्किंग भी की। यह ऐसा चरण था, इसके बाद अब भोजशाला में जो प्रमाण मिले हैं, उनको लैब में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। इनके माध्यम से यह सिद्ध हो पाएगा कि यह प्रमाण किस धार्मिक स्थल और किस काल के हैं। भोजशाला के भीतर भी खुदाई की गई है। एक स्थान पर जहां खुदाई शुरू की गई, वहां पर ट्रेंच बनाई है।

गौरतलब है कि उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर एएसआई की टीम ने भोजशाला में 22 मार्च से सर्वे शुरू किया था। टीम को छह सप्ताह में सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है। समय सीमा के अनुसार 42 दिन में से सर्वे के 20 दिन पूर्ण हो गए हैं, लेकिन अभी सर्वे आधा भी नहीं हो पाया है। ऐसे में संभावना है कि एएसआई की टीम हाई कोर्ट से सर्वे की अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story