सार्वजनिक जीवन में शब्दों का चयन बेहद महत्वपूर्ण : अश्विनी

WhatsApp Channel Join Now
सार्वजनिक जीवन में शब्दों का चयन बेहद महत्वपूर्ण : अश्विनी


नई दिल्ली, 18 जुलाई (हि.स.)।केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक जीवन में शब्दों का चयन बेहद महत्वपूर्ण होता है। विपक्ष जिस प्रकार के शब्दों का चयन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कर रहा है, वह बेहद चिंताजनक है। हिंसा और हत्या जैसे शब्दों के प्रयोग से समाज में अनावश्यक तनाव पैदा होता है।

गुरुवार को अश्विनी वैष्णव ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि आज जैसा एक आईपीएस ऑफिसर ने अपने लेख में जिक्र किया है, उसका एक साइकोलॉजिकल इंपैक्ट होता है जो हिंसात्मक व्यवहार को बढ़ावा देता है। विपक्ष को इस प्रकार के शब्दों का चयन न करते हुए अपनी गरिमा को बनाए रखना चाहिए। उन्हें अपने शब्दों और व्यवहार में संजीदापन लाते हुए संयम बरतना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story