प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी को आएंगे असम, एलिवेटेड कॉरिडोर का करेंगे शिलान्यास
गुवाहाटी, 6 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी को असम के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे कलियाबर के मौचंदा मैदान में प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसकी जानकारी असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को दी।
मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि यह एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना कलियाबर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास को नई गति प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए किए जा रहे व्यापक प्रयासों का अहम हिस्सा है।
डॉ. सरमा ने यह भी बताया कि बिहू और झुमइर नृत्य के रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद अब राज्य सरकार बागुरुम्बा नृत्य के माध्यम से एक और सांस्कृतिक उपलब्धि हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इस क्रम में सरुसजाई स्टेडियम में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में करीब 10 हजार कलाकार बागुरुम्बा नृत्य का सामूहिक प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस भव्य सांस्कृतिक आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसके लिए गुवाहाटी में 400 से अधिक मास्टर ट्रेनरों द्वारा कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि कार्यक्रम का आयोजन सुव्यवस्थित और उच्च स्तर का हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल असम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।--------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

