प्रधानमंत्री मोदी जनवरी में करेंगे बीटीसी क्षेत्र का दौरा, भारत–भूटान रेल परियोजना की रखेंगे आधारशिला
कोकराझाड़ (असम), 17 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनवरी महीने में बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) क्षेत्र का दौरा करेंगे। यह जानकारी बीटीसी प्रमुख हग्रामा मोहिलारी ने बुधवार को दी। वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
हग्रामा मोहिलारी ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान कोकराझाड़ से भूटान के गेलेफु तक प्रस्तावित भारत–भूटान रेल संपर्क परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस रेल परियोजना से भारत और भूटान के बीच कनेक्टिविटी, व्यापार और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की चिरांग यात्रा बीटीसी क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। इससे न केवल बुनियादी ढांचे के विकास को गति मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय संपर्क को भी नया आयाम प्राप्त होगा।
बीटीसी प्रमुख के अनुसार, यह परियोजना उत्तर-पूर्वी भारत के विकास में एक अहम मील का पत्थर साबित होगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार व आर्थिक अवसरों का सृजन करेगी।------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

