जेल से बाहर आए केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट को कहा शुक्रिया
नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा किया।
केजरीवाल ने अपने संक्षिप्त संबोधन में ऐलान किया कि शनिवार को वे 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाएंगे। इसके बाद एक बजे पार्टी दफ्तर में पत्रकार वार्ता करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि हमें देश को तानाशाही से बचाना है।
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से सशर्त अंतरिम जमानत मिली है। वे मुख्यमंत्री का दायित्व नहीं निभा सकते और शराब घोटाले के संबंध में कोई बयान नहीं दे सकते। उन्हें एक जून को आम चुनाव के अंतिम चरण के मतदान तक जमानत मिली है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।