केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से की मुलाकात

केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से की मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से की मुलाकात


नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की।

कांग्रेस ने मुलाकात की फोटो एक्स पर साझा कर लिखा कि आज कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनके आवास पर मुलाकात की है। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और आप सांसद राघव चड्ढा मौजूद थे।

सूत्रों का कहना है आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली, पंजाब, गुजरात और गोवा में कांग्रेस के साथ लोकसभा सीटों की गणित बैठाने में जुटी है। इसी संबंध में दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने आज बैठक की है। सीट बंटवारे को लेकर इससे पहले आप नेताओं और कांग्रेस नेताओं के बीच बैठकें हो चुकी हैं। शुक्रवार को भी आप नेता राघव चड्ढा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक के साथ बैठक की थी। अब माना जा रहा है कि सीट बंटवारे के मुद्दे को अंतिम रूप देने के लिए केजरीवाल ने कांग्रेस आलाकमान के साथ खुद बैठक की है।

उल्लेखनीय है कि आज सुबह आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओं ने भी एक वर्चुअल बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की है। इसमें भी सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story