अरुणाचल के लोगों की देशभक्ति राज्य की जीवंत सांस्कृतिक विरासत में झलकती है : प्रधानमंत्री

WhatsApp Channel Join Now
अरुणाचल के लोगों की देशभक्ति राज्य की जीवंत सांस्कृतिक विरासत में झलकती है : प्रधानमंत्री


नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के सेप्पा, पूर्वी कामेंग में 'हर घर तिरंगा' यात्रा पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की जीवंत सांस्कृतिक विरासत में देशभक्ति स्पष्ट रूप से झलकती है।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू द्वारा एक्स पर एक वीडियो पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए, मोदी ने लिखा, “अरुणाचल प्रदेश एक ऐसी भूमि है जहाँ देशभक्ति हर नागरिक के दिल में गहराई से समाई हुई है। यह राज्य की जीवंत सांस्कृतिक विरासत में स्पष्ट रूप से झलकती है। 'हर घर तिरंगा' के प्रति ऐसा उत्साह देखकर खुशी हुई।”

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के तहत पूर्वी कामेंग के सेप्पा में 600 फीट की भव्य तिरंगा यात्रा का वीडियो साझा करते हुए लिखा, हमारी शान तिरंगा।

उल्लेखनीय है कि 2021 में शुरू किया गया 'हर घर तिरंगा' अभियान का तीसरा संस्करण 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 9 से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story