केंद्र सरकार ने सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल 30 जून तक बढ़ाया
नई दिल्ली, 26 मई (हि.स.)। केंद्र सरकार ने सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का मौजूदा कार्यकाल 30 जून तक बढ़ा दिया है। जनरल पांडे 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे थे, लेकिन कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रविवार को उनका कार्यकाल एक महीने बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।
सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल पांडे ने 30 अप्रैल, 2022 को भारतीय सेना की बागडोर संभाली थी। उन्हें दिसंबर, 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स (बॉम्बे सैपर्स) में कमीशन मिला था। सीओएएस का पद संभालने से पहले वे वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पद पर थे। उन्हें 31 मई को सेवानिवृत्त होना था, लेकिन कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आज उनकी सेवा में एक महीने के विस्तार को मंजूरी दे दी है। यह विस्तार उनकी सामान्य सेवानिवृत्ति से एक महीने आगे यानी 30 जून तक रहेगा। यह विस्तार सेना नियम 1954 के नियम 16 ए (4) के तहत दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।