कुलगाम मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल, अभियान जारी

कुलगाम मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल, अभियान जारी
WhatsApp Channel Join Now
कुलगाम मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल, अभियान जारी


कुलगाम, 6 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के मोदरगाम गांव में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा की गई शुरुआती गोलीबारी में ही जवान घायल हो गया। घायल जवान को पास के अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे अभियान जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना की 9 आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी तो मौके पर छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवाब दिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई।

सूत्रों के अनुसार इलाके में दो आतंकवादियों के फंसे होने की आशंका है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story