सेना प्रमुख का सीमावर्ती पुंछ जिले के दौरे पर सतर्कता और उन्नत तकनीक के इस्तेमाल पर जोर
पुंछ, 03 जुलाई (हि.स.)। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को सीमावर्ती पुंछ जिले का दौरा किया और नियंत्रण रेखा (एलओसी) की निगरानी के लिए सतर्कता और उन्नत तकनीक के इस्तेमाल के महत्व पर जोर दिया। जनरल द्विवेदी ने क्षेत्र में तैनात अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय चर्चा की। उन्होंने मौजूदा सुरक्षा स्थिति में सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की।
उनके साथ उत्तरी कमान के जीओसी एमवी सुचिंद्र कुमार, 16 कोर के जीओसी नवीन सचदेवा और 25 डिवीजन के जीओसी गौरव ऋषि भी थे। जनरल द्विवेदी ने अधिकारियों को विशेष रूप से नियंत्रण रेखा के रणनीतिक महत्व को देखते हुए सतर्कता की उच्च स्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हमारे देश की अखंडता की रक्षा के लिए हमारी सतर्कता महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के लिए उपलब्ध हर तकनीकी संसाधन का उपयोग करना चाहिए ताकि हमारी सीमाएं सुरक्षित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।