सेना प्रमुख ने कुपवाड़ा मुठभेड़ के बलिदानी नायक दिलावर खान को दी श्रद्धांजलि
श्रीनगर, 25 जुलाई (हि.स.)। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए नायक दिलावर खान को पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी।
श्रीनगर के बादामी बाग में सेना के चिनार कोर मुख्यालय में श्रद्धांजलि देने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ सेना, पुलिस और नागरिक अधिकारी शामिल हुए। जनरल उपेंद्र द्विवेदी सीओएएस ने नायक दिलवर खान को पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के निवासी दिलावर खान बुधवार को कुपवाड़ा के त्रुमखान जंगलों में मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी भी मारा गया। इलाके में आतंकियों की तलाश में अभियान अभी भी जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।