कुपवाड़ा के रेशवार नार में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
श्रीनगर, 14 अगस्त (हि.स.)। सुरक्षाबलों ने बुधवार को कुपवाड़ा में अवूरा वन के रेशवार नार में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि सेना और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने कुपवाड़ा के रेशवार नार में तलाशी अभियान चलाया और पाँच ग्रेनेड, चार यूबीजी, अन्य कैश और खाद्य पदार्थ बरामद किए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले यह बरामदगी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।