कुपवाड़ा के वन क्षेत्र में हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का जखीरा बरामद
कुपवाड़ा, 02 जुलाई (हि.स.)। कुपवाड़ा जिले के दारपोरा क्रालपोरा के नंगरी वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने मंगलवार को हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।
पुलिस के बयान के अनुसार कुपवाड़ा पुलिस ने सेना और बीएसएफ के सहयोग से कुपवाड़ा के दारपोरा क्रालपोरा के नंगरी वन क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। विशेष खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। जब्त किये गए हथियारों में 8 एके मैगजीन, 445 जिंदा एके राउंड, 1 पिस्तौल, 3 पिस्तौल मैगजीन, 13 जिंदा पिस्तौल राउंड और 1 हथगोला हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।