कुपवाड़ा में तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद  एक बहुत बड़ा जखीरा बरामद

WhatsApp Channel Join Now
कुपवाड़ा में तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद  एक बहुत बड़ा जखीरा बरामद


कुपवाड़ा, 11 सितंबर (हि.स.)। कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने बुधवार को तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद का एक बहुत बड़ा जखीरा बरामद किया है।

सेना ने जानकारी दी कि विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर आज कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। संकेतित क्षेत्र में तलाशी के दौरान हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बहुत बड़ा जखीरा बरामद हुआ जिसमें एके 47 राउंड, हैंड ग्रेनेड, आरपीजी राउंड, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस और अन्य युद्ध जैसा सामान बरामद हुआ हैं। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की संभावना के चलते तलाशी अभियान फिलहाल जारी रखा है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story