केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बुधवार को अहमदाबाद में आदि महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बुधवार को अहमदाबाद में आदि महोत्सव का करेंगे उद्घाटन


नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा 25 अक्टूबर को अहमदाबाद, गुजरात में आदि महोत्सव सह राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। समारोह का आयोजन जनजातीय मामलों के मंत्रालय के ट्राइबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ट्राइफेड) के तत्वावधान में 25 अक्टूबर से तीन नवंबर तक अहमदाबाद हाट, वस्त्रपुर में होगा।

इस आयोजन में कुल 100 से अधिक स्टॉल भारत की जनजातीय संस्कृति, शिल्प कौशल, पाक कलात्मकता और आर्थिक प्रयासों का प्रदर्शन करेंगे। इस आदि महोत्सव में हस्तशिल्प, हथकरघा, मिट्टी के बर्तन, आभूषण के अन्य आकर्षणों के अलावा ‘आदिवासियों के उगाए श्रीअन्न का प्रदर्शन किया जाएगा।

इसके अलावा जैविक और शिल्प वस्तुओं की विशेषता वाले 74 स्टॉल होंगे। जनजातीय भोजन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न व्यंजनों का प्रतिनिधित्व करने वाले चार स्टॉल स्थापित किए जाएंगे। इसमें डांगी व्यंजन एक प्रमुख आकर्षण होगा। अतिरिक्त 15 स्टॉल वन धन विकास केंद्र (वीडीवीके) को समर्पित हैं। इसमें मशरूम, महुआ के फूल, नगाली बाजरा, आम के अचार, बांस के सामान और जंगली शहद से तैयार किए गए उत्पाद होंगे।

इस अवसर सांसद रामिलाबेन बारा और गुजरात सरकार के जनजातीय विकास मंत्री डॉ. कुबेर भाई डिंडोर के अलावा ट्राइफेड के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story