बेगूसराय में एनआईए की छापेमारी, नक्सली कमांडर सहित पांच काे पकड़ा
पटना, 28 अगस्त (हि.स.)। बिहार के बेगूसराय जिले में बुधवार को एनआईए ने छापेमारी कर एक नक्सली कमांडर सहित परिवार के पांच को हिरासत में लिया है। एनआईए की टीम ने छापेमारी तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के तेयाय ओपी के पाली गांव में की है।
एनआईए की टीम सुबह-सुबह बेगूसराय के तेयार थाना क्षेत्र अंतर्गत पालीगांव पहुंची तथा छापेमारी की। टीम ने बिहारी पासवान समेत पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बिहारी पासवान नक्सली कमांडर है। टीम बिहारी पासवान के अलावा उसकी पत्नी और तीन बच्चों को भी साथ ले गई है। फिलहाल, हिरासत में लिये गये सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी / चन्द्र प्रकाश सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।