राजधानी की आबोहवा बेहद खराब, 303 पहुंचा एक्यूआई

WhatsApp Channel Join Now
राजधानी की आबोहवा बेहद खराब, 303 पहुंचा एक्यूआई


नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली में सोमवार शाम को धुंध की परत छाई रही। प्रदूषण के कारण शहर की समग्र वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया। समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 303 दर्ज किया गया जबकि रविवार को एक्यूआई 313 और शनिवार को 248 रिकॉर्ड किया गया था। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राजधानी में जीआरएपी के दूसरे चरण की पाबंदियां लागू कर दी हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बहुत खराब रहेगी, जिसकी वजह तापमान में कमी और पराली जलाने से होने वाला उत्सर्जन है। इसके साथ प्रदूषण बढ़ने का कारण हवा की धीमी गति और अक्टूबर में कम बारिश का दर्ज होना भी है।

उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/चंद्र प्रकाश

Share this story