प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर एम्स दिल्ली, गोरखपुर और रायबरेली एक महीने तक रहेंगे अलर्ट

प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर एम्स दिल्ली, गोरखपुर और रायबरेली एक महीने तक रहेंगे अलर्ट
WhatsApp Channel Join Now
प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर एम्स दिल्ली, गोरखपुर और रायबरेली एक महीने तक रहेंगे अलर्ट


नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरो पर हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 8,000 से अधिक विशिष्टजनों के आने की संभावनाओं और उसके बाद लाखों भक्तों के स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली, गोरखपुर और रायबरेली सहित बीएचयू अस्पताल को एक महीने तक अलर्ट पर रखा है। इसके साथ दिल्ली एम्स ने 200 स्वास्थ्य विशेषज्ञ भेजा है। यह स्वास्थ्य विशेषज्ञ अयोध्या के अस्पतालों के स्वास्थ्य विशेषज्ञों को ट्रेनिंग देंगे।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने सोमवार को मीडिया को बताया कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। एम्स रायबरेली, गोरखपुर, दिल्ली के साथ बीएचयू मेडिकल कॉलेज को एक महीने तक अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ अयोध्या में चिकित्सा देखभाल सुविधाओं की जानकारी स्थानीय प्रशासन और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जा रहा है।

अपूर्व चंद्रा ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की मीडिया कवरेज के लिए मान्यता प्राप्त पत्रकार 17 जनवरी तक प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो ने पत्रकारों की सुविधा के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। मीडियाकर्मियों के लिए एक बहुत ही आधुनिक मीडिया सेंटर तैयार किया जा रहा है। अयोध्या में तैयार किए जा रहा मीडिया सेंटर 21 जनवरी से शुरू होगा और उसके बाद 7 दिनों तक जारी रहेगा। इसके साथ अगले तीन महीनों तक लगातार मीडिया की सुविधा के लिए एक सुविधा डेस्क का प्रबंधन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की कवरेज के लिए आने वाली मीडिया के लिए लखनऊ से बस की सुविधा प्रदान की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों के लिए मंदिर की विशेष यात्रा की भी व्यवस्था की जाएगी। उसके बाद मीडिया कैमरे के साथ मंदिर के अंदर कवरेज कर सकता है। मीडिया सेंटर में बड़े एलईडी टीवी लगाए जाएंगे। इसके साथ मीडिया सेंटर वाई-फाई सुविधा से लैस होगा।

दूरदर्शन पर होगा लाइव प्रसारण

समारोह के लाइव प्रसारण के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है। पूरे कार्यक्रम का दूरदर्शन द्वारा डीडी न्यूज और डीडी नेशनल चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। 23 जनवरी को दूरदर्शन आरती और जनता के लिए श्रीराम मंदिर के उद्घाटन का लाइव प्रसारण करेगा। दूरदर्शन 22 जनवरी को अयोध्या में कार्यक्रम की फ़ीड साझा करेगा। अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रसारकों के लिए, एक यूट्यूब लिंक तैयार किया जाएगा। यह लिंक संबंधित प्रसारकों के अनुरोध पर उनके साथ साझा किया जाएगा। यूट्यूब लिंक प्राप्त करने के लिए, घरेलू प्रसारक प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो के पास अपना अनुरोध भेज सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय टीवी चैनलों को अपना अनुरोध सीधे प्रसार भारती से करना होगा।

उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को अयोध्या धाम में आयोजित होने वाले श्रीराम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के सुचारू और सफल संचालन के लिए सावधानीपूर्वक व्यवस्था की जा रही है। उम्मीद है कि इस दिन 8,000 से अधिक मेहमान मंदिर में आएंगे, इसके बाद 23 जनवरी से लाखों भक्त आएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story