श्रीप्रिया रंगनाथन बनीं विदेश मंत्रालय में सचिव (सीपीवी-ओआईए)

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। विदेश मंत्रालय में सचिव (कांसुलर, पासपोर्ट एवं वीज़ा—सीपीवी एवं ओवरसीज़ इंडियन अफेयर्स—ओआईए) के पद पर सुश्री श्रीप्रिया रंगनाथन को नियुक्त किया गया है।

भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की 1994 बैच की वरिष्ठ अधिकारी श्रीप्रिया रंगनाथन, 1992 बैच के आईएफएस अधिकारी अरुण कुमार चटर्जी का स्थान लेंगी जो बुधवार 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए हैं।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने बुधवार को सुश्री रंगनाथन की नियुक्ति को मंजूरी दी। इसी के साथ ही कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अंतर्गत कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आज शाम यह आदेश जारी किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story