लोकसभा चुनाव में अपना दल (एस) कायम रखेगा जीत का रिकार्ड: अनुप्रिया पटेल
लखनऊ, 02 जनवरी (हि.स.)। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की एक बैठक में कहा कि लोकसभा के आगामी चुनाव में पार्टी अपनी जीत का रिकार्ड सौ फीसदी कायम रखेगी। नव वर्ष में इस दिशा में कदम बढ़ा दिए गए हैं। अपना दल (एस) सत्तारूढ़ भाजपा-नीत राजग का घटक दल है।
अनुप्रिया पटेल ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में नव वर्ष मिलन समारोह एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में कहा कि किसी भी पार्टी के लिए विधानसभा व लोकसभा में सदस्यों की संख्या काफी मायने रखती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप सभी के प्रयास से 2017, 2019, 2022 में निरंतर सफलता का प्रतिशत बढ़ा है, उसी तरह 2023 के उपचुनाव में भी आपके प्रयास से पार्टी ने सौ फीसद जीत का रिकार्ड कायम रखा। उपचुनाव में दोनों सीटों पर पार्टी ने दमदारी से चुनाव लड़ा और शानदार जीत दर्ज करायी। इसमें रामपुर के स्वार विधानसभा का उपचुनाव इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया।
उन्होंने कहा कि अपना दल (एस) एक वैचारिक पार्टी है। विचारधारा की लड़ाई को वही आगे बढ़ा सकता है, जो स्वयं विचारधारा में विश्वास रखता हो। राजनीति में धैर्य की बहुत जरूरत होती है। हमारी पार्टी में तमाम ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपने खून-पसीने से सींच कर संगठन को इस मुकाम तक पहुंचाया है। जो लाभ के लिए व्याकुल होते हैं वह लंबा सफर तय नहीं कर पाते। पार्टी कार्यकर्ताओं को नए वर्ष में नए उत्साह एवं नई ऊर्जा के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को फतह करने के लिए अभी से लग जाना होगा।
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि पार्टी का ट्रैक रिकार्ड 2024 में भी कायम रहेगा। आप सभी का उत्साह देखकर यह सुनिश्चित हो गया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने प्रदेश, जिला के बीच में एक क्षेत्रीय कमेटी भी गठित करने का निर्णय लिया है, ताकि संगठन का काम और अच्छी तरह से चल सके। हर कमिश्नरी को क्षेत्र बनाया गया है।
प्रदेश के 13 जिलों के कार्यकारी जिलाध्यक्षों को एक बार फिर से जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दे दी गई। इनमें चंदौली से उदित नारायण पटेल, वाराणसी से डॉ. नरेंद्र पटेल, आजमगढ़ से श्याम विजय पटेल, मछलीशहर से लाल बहादुर पटेल, जौनपुर से शिवनायक पटेल, कौशांबी से देवनारायण पटेल, जालौन से अनिल अटरिया, कानपुर महानगर से नवीन श्रीवास्तव, कन्नौज से दिनेश कटियार, सीतापुर से जयप्रकाश पटेल, बरेली से आनंद मोहन पटेल, सोनभद्र से सत्य नारायण पटेल, प्रतापगढ़ से ब्रजेश पटेल।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/बृजनंदन/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।