सनातन धर्म और साधु-संत का अपमान करने वाले का होगा नाश : अश्वनी चौबे

WhatsApp Channel Join Now
सनातन धर्म और साधु-संत का अपमान करने वाले का होगा नाश : अश्वनी चौबे


बेगूसराय, 25 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा है कि कुछ लोग सनातन और साधु-संत का अपमान करते हैं। ऐसे लोगों के ही प्रतीक रावण का वध प्रत्येक साल होता है। हम सनातन धर्म और सनातन धर्मावलंबी वसुधैव कुटुंबकम के मंत्र पर चलते हैं। इसके बावजूद सनातन से कुछ लोगों को कष्ट होता है।

सिमरिया गंगा धाम में लगे कुंभ के प्रथम शाही स्नान पर्व में शामिल होने बुधवार को आए अश्वनी चौबे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब जो लोग सनातन धर्म के संबंध में, सनातन धर्मावलंबियों, रामचरितमानस और श्रीमद्भागवत कथा का अपमान करता है उसे यह धरती पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का विरोध करने वाले चाहे किसी भी दल का हो, उसका सर्वनाश होगा, ऐसे ढोंगी लोग जो किसी भी दल का हो वह समाज का दलदल है। यहां के तमाम लोग दिल से सनातन धर्मावलंबी हैं, इसलिए इसका विरोध करने वाले का नाश होगा। सनातन धर्म में कुंभ स्नान करने का बड़ा लाभ मिलता है।

उन्होंने कहा कि सनातन दुनिया के सभी धर्मों का मूल केन्द्र बिंदु है। वंदे मातरम से देश की आजादी और गंगे मातरम से भारत की संस्कृति और सनातन धर्म की रक्षा होगी। कुंभ से पूरे विश्व का कल्याण होगा। सभी देशवासी सिमरिया में लगे इस आस्था के कुंभ में स्नान करें तो सनातन का विरोध करने वालों का इस धरती से नाश होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story