महिलाओं के साथ किसी तरह का अन्याय असहनीय और पीड़ादायक  : मल्लिकार्जुन खरगे

WhatsApp Channel Join Now
महिलाओं के साथ किसी तरह का अन्याय असहनीय और पीड़ादायक  : मल्लिकार्जुन खरगे


नई दिल्ली, 29 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महिलाओं के साथ किसी तरह के अन्याय काे असहनीय और पीड़ादायक बताया है। उन्हाेंने

कहा है कि संविधान ने महिलाओं को बराबरी का स्थान दिया है। महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध एक गंभीर मुद्दा है। इन अपराधों को रोकना देश के लिए बड़ी चुनौती है। हम सबको एकजुट होकर, समाज के हर तबके को साथ लेकर इसके उपाय तलाशने होंगे। उन्हाेंने गुरुवार काे साेशल मीडिया एक्स पर यह प्रतिक्रिया दी।

मल्लिकार्जुन खरगे ने आंकड़ाें का हवाला देते हुए कहा है कि देश में हर घंटे महिलाओं के ख़िलाफ़ 43 अपराध रिकॉर्ड होते हैं। हर दिन 22 अपराध ऐसे हैं जो हमारे देश के सबसे कमज़ोर दलित-आदिवासी वर्ग की महिलाओं व बच्चों के ख़िलाफ़ दर्ज होते हैं। उन्हाेंने आगे कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी लाल किले से हर बार

महिला सुरक्षा की बात करते हैं। अब समय आ गया है कि अब हर वो कदम उठाया जाए, जिससे महिलाओं के लिए भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story