अनुराग ठाकुर ने जारी किया 'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान का वीडियो, युवाओं को किया प्रोत्साहित

अनुराग ठाकुर ने जारी किया 'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान का वीडियो, युवाओं को किया प्रोत्साहित
WhatsApp Channel Join Now
अनुराग ठाकुर ने जारी किया 'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान का वीडियो, युवाओं को किया प्रोत्साहित


नई दिल्ली, 27 फ़रवरी (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार की सुबह अपने एक्स प्लेटफार्म पर एक वीडियो जारी किया। उन्होंने इस वीडियो को जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अपने मन की बात संबोधन में एक स्पष्ट आह्वान किया था और जैसा कि राष्ट्र लोकतंत्र के अपने सबसे बड़े त्योहार के लिए तैयार है। इसलिए सभी से 'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान में शामिल होने और युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए आगे आना चाहिए। यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है।

मेरा पहला वोट देश के लिए एंथम को सुनने की अपील करते हुए उन्होंने युवाओं को इसे सभी के साथ साझा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान को अपने तरीकों और शैलियों से आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि युवा इस जिम्मेदारी को स्वीकार करें और कॉलेजों में हमारी सामूहिक आवाज की शक्ति का जश्न मनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story