सीएए के साथ भाजपा का एक और संकल्प पूरा: अनुराग ठाकुर
चंडीगढ़/नई दिल्ली, 12 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी को संकल्पों को पूरा करने वाली पार्टी बताया है और सीएए को भी उसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है।
अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी संकल्पों को सिद्धि तक पहुंचाया है। हमने अनुच्छेद 370 और 35 ए से मुक्ति दिलाने का वादा किया था, तो दिला दिया। आज कश्मीर में शांति व खुशहाली है और उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा मिला है। हमने ट्रिपल तलाक से मुस्लिम माताओं बहनों को आजादी दिलाई। हमने कहा था भव्य राम मंदिर बनाएंगे, तो राम मंदिर के साथ-साथ सोमनाथ धाम, केदारनाथ धाम, काशी विश्वनाथ धाम, महाकाल लोक और बुद्ध सर्किट इत्यादि बना दिए। हमने कहा था कि हम सीएए लागू करेंगे ताकि अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देश में पीड़ित अल्पसंख्यकों को यहां नागरिकता मिल सके।
उन्होंने कहा कि सीएए के लागू होने के बाद उन लोगों को फायदा होगा, जिन्हें नागरिकता के लिए 70 वर्षों तक का भी इंतजार करना पड़ा है। क्या यह उनका अधिकार नहीं है? विपक्ष आखिर क्यों उनके अधिकार छीनने के पीछे लगा है? क्या विपक्ष की मानवता मर चुकी है? आखिर वह उत्पीड़ित शरणार्थी हिंदू परिवार कहां जाएंगे? दिनदहाड़े उनका रेप होता है। जबरन शादी और धर्म परिवर्तन कर दिया जाता है। अगर मोदी सरकार न होती तो अफगानिस्तान में गुरु ग्रंथ साहिब और सिख भाइयों के ऊपर हो रहे अत्याचार से कौन बचाता? करतारपुर कॉरिडोर पर नेहरू जी की गलती को किसने सुधारा? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी समस्याओं का हल निकाला। आज सभी आस्था के केंद्रों पर पर्यटन 5 से 7 गुना तक बढ़ा है। इससे अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और रोजगार, स्वरोजगार के अनेक साधन खुले हैं। भारत में ही राम मंदिर निर्माण के लिए 500 वर्षों का इंतजार करना पड़ा, 150 सालों तक मुकदमे लड़ने पड़े। यह मोदी सरकार है, जो अगर किसी कार्य का शिलान्यास करती है तो उसका उद्घाटन भी करती है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ममता बनर्जी ने इंडी गठबंधन में सबसे पहले घमंड और अहंकार का प्रारूप दिखाया। ना कांग्रेस को पूछा, ना राहुल गांधी के कार्यक्रम में गईं और फिर 42 की 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए। इसी प्रकार कम्युनिस्ट पार्टी ने वायनाड में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। आज कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश से पलायन कर चुकी है। पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री विधानसभा में कांग्रेस को बुरी तरह से धोते हैं। इंडी अलायंस में भगदड़ मची है और इनके दलों के बीच पहले कौन यह गठबंधन छोड़ कर जायेगा इसकी होड़ मची है।
उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। अगर हम विश्व को इंटरनेशनल सोलर एलाइंस, ग्लोबल बायोफ्यूल एलाइंस, इंटरनेशनल बिग कैट एलाइंस, योग और आयुर्वेद में नेतृत्व दे सकते हैं, कोविड का बेहतरीन मुकाबला कर सकते हैं, सफल चंद्रयान मिशन लॉन्च कर सकते हैं तो खेलो में भी कर सकते हैं। आज हम देश में 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपये कैपिटल एक्सपेंडिचर पर खर्च कर रहे हैं। पिछले वर्ष 10 लाख करोड़ रुपये किए थे। अगर हम 74 एयरपोर्ट से 150 एयरपोर्ट मात्र 10 वर्षों में कर सकते हैं, 7 एम्स से 22 एम्स कर सकते हैं, 380 मेडिकल कॉलेज से 700 मेडिकल कॉलेज कर सकते हैं, 1100 यूनिवर्सिटी कर सकते हैं, 320000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के साथ 375000 नई ग्रामीण सड़क जोड़ सकते हैं, 96, 000 किलोमीटर नेशनल हाइवे से डेढ़ लाख किलोमीटर नेशनल हाइवे बना सकते हैं, रिकॉर्ड समय में द्वारका एक्सप्रेसवे बना सकते हैं, तो ओलंपिक क्या बात है? ओलंपिक का भी ऐसा भव्य आयोजन करेंगे जैसा कि जी-20 को दुनिया ने याद रखा।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।