कृत्रिम बुद्धिमत्ता के युग में नैतिक और जिम्मेदार पत्रकारिता की आवश्यकताः उपराष्ट्रपति
नई दिल्ली, 16 नवंबर (हि.स.)। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता के युग में नैतिक और जिम्मेदार पत्रकारिता की आवश्यकता है। यह सर्वोपरि है कि पत्रकार और मीडिया संस्थानों को सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों का पालन करना चाहिए। वे गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह 2023 में 'मीडिया इन द एरा ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' पर अपना व्याख्यान दे रहे थे।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह 2023 में को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि न्यूज रूम में समाचार और समाचार और सामग्री संपादक की भूमिका को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा कभी भी पूरी तरह से प्रतिस्थापित नहीं किया जा सकता है। कई वर्षों के संपादन के अनुभव, निरीक्षण की बारीकियों को समझने वाले संपादक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से हमेशा आगे रहेंगे। उन्होंने आशा जताई कि मीडिया न केवल भारत को बदलने की कहानी को उजागर करने में बल्कि विभिन्न क्षेत्रों और करोड़ों आवाजों की आशा आकांक्षाओं को भी उजागर करने में तेजी से रचनात्मक भूमिका निभाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।