केसीआर और केटीआर का भ्रष्टाचार पार्टी का नाम बदल लेने से नहीं छुपेगा: अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली, 4 नवंबर (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर हमलावर होते हुए कहा कि केसीआर और केटीआर का भ्रष्टाचार पार्टी का नाम बदल लेने से नहीं छुपेगा। तेलंगाना के लोगों का जोश दिखाता है कि तेलंगाना में बीआरएस के खिलाफ हवा है। यहां के लोग केसीआर के राज से तंग आ चुके हैं। लोग एक ईमानदार और विकास वाली सरकार चाहते हैं, जो केवल भाजपा दे सकती है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कविता का नाम दिल्ली आबकारी नीति मामले में आया है और जांच एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य को भी नहीं बख्शा गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी नोटिस जारी किया गया है। कविता का भी नंबर जल्दी ही आएगा। अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि तेलंगाना में कालेश्वरम सिंचाई परियोजना में कथित भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी। ठाकुर ने केसीआर पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने न तो युवाओं को नौकरी देने का अपना वादा पूरा किया और न ही 3,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।