विकसित भारत लक्ष्य की सिद्धि में महत्वपूर्ण है यह अंतरिम बजट: अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली,1 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कहा कि यह अंतरिम बजट हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समावेशी विकास की अटूट गाथा का प्रतिबिंब है और यह अंतरिम बजट विकसित भारत लक्ष्य की सिद्धि में महत्वपूर्ण होने वाला है।
केन्द्रीय मंत्री गुरुवार को संसद में पेश किए गए केंद्रीय अंतरिम बजट 2024 पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में बुनियादी ढांचे और नवाचार पर विशेष ध्यान देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए ठाकुर ने कहा, “ये बजट एक आत्मनिर्भर और विकसित भारत की आधारशिला रखता है, जो ग़रीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग और अन्य जरूरतमंद समूहों को सशक्त बनाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, उनके मार्गदर्शन में मोदी सरकार 2.0 का यह अंतरिम बजट समावेशी, सर्वस्पर्शी और हर वर्ग को लाभान्वित करने वाला है।”
केन्द्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि पिछले एक दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था की परिवर्तनकारी यात्रा को दर्शाने वाला मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह अंतरिम बजट देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ आजादी के 100वें वर्ष तक विकसित भारत के ब्लूप्रिंट को भी प्रस्तुत करता है। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दस वर्षों में भारत को विश्व के सबसे तेजी से बढ़ने वाले प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में प्रतिस्थापित किया है। इस बजट से भारत की विकास यात्रा को और बल मिलेगा”
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।