अनुराग ठाकुर ने भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल के लिए दी शुभकामनाएं

अनुराग ठाकुर ने भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल के लिए दी शुभकामनाएं
WhatsApp Channel Join Now
अनुराग ठाकुर ने भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल के लिए दी शुभकामनाएं


नई दिल्ली, 16 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट टीम को विश्व कप के फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी। गुरुवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय टीम ने अद्भुत प्रदर्शन किया है। विश्व कप में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल के लिए क्वालीफाई करना न केवल 140 करोड़ भारतीयों की प्रार्थनाओं का परिणाम है, बल्कि खिलाड़ियों का लगातार अच्छा प्रदर्शन भी है। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक से लेकर मोहम्मद शमी के 7 विकेट तक, इस प्रदर्शन ने उम्मीदें और आत्मविश्वास जगाया है।

कांग्रेस के मोहम्मद शमी पर दिए बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोहम्मद शमी टीम इंडिया के एक अद्भुत खिलाड़ी हैं। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और अगर कोई उन्हें अपने राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, तो मैं कांग्रेस के लिए एक ही बात कहूंगा कि वे पहले से ही चुनाव हार रहे हैं, उन्हें देश के खिलाड़ियों को बख्श देना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story