कांग्रेस के वोट जिहाद की सोच को जनता वोट की चोट से करेगी नेस्तनाबूद: अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली, 7 मई (हि.स.)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के वोट जिहाद की सोच को जनता वोट की चोट से नेस्तनाबूद करेगी। अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में प्रचार के दौरान सर्वप्रथम गगरेट और देहरा मंडल के पन्ना प्रमुख सम्मेलनों में भाग लिया और उसके पश्चात प्रागपुर, मुहीं अन्नपूर्णा मन्दिर और कुहना में जनसंपर्क अभियान चलाया।
अभियान के दौरान मीडिया से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस का हाथ आज विदेशी ताकतों के साथ है। विपक्ष के लोग कभी भारत से न्यूक्लियर हथियार खत्म करने की बात करते हैं, कभी भारत के टुकड़े करने की बात करते हैं, कभी जनता की संपत्ति छीनकर अपने वोट बैंक को देने की बात करते हैं तो कभी वोट जिहाद करने की बात करते हैं। लेकिन जनता कांग्रेस के इस खेल को समझ गई है और वोट की चोट से पाकिस्तान प्रायोजित वोट जिहाद की सोच को ख़त्म कर देगी। राहुल गांधी का साथ भारत में कोई दे ना दे, पाकिस्तान जरूर दे रहा है। और ऐसा इसलिए है क्योंकि कभी कांग्रेसी राम मंदिर की जगह पुनः बाबरी मस्जिद निर्माण की बात करते हैं तो कभी उनके साथी सनातन धर्म को कुचलने की बात करते हैं। आज विपक्ष में देश विरोधी सोच रखने वाले लोग बहुतायत में हैं।”
अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पिछली बार के विधानसभा चुनाव में भी पश्चिम बंगाल से भयानक हिंसा की खबरें सामने आई थीं, जिनमें महिलाओं के खिलाफ भी अनेक अत्याचार हुए थे। ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को बैलेट से नहीं जीत पा रही हैं तो बुलेट और बम धमाकों का उपयोग कर रही हैं। आज ममता बनर्जी की सरकार में बंगाल का आमजन, खासकर महिलाएं बेहद असुरक्षित महसूस करती हैं। ममता दीदी शाहजहां शेख जैसे अपराधी को संरक्षण देती हैं और महिलाओं को अत्याचार सहना पड़ता है। यह बंगाल का दुर्भाग्य है और इसके खिलाफ जनता का गुस्सा निकलने वाला है। इन लोकसभा चुनाव में बंगाल से टीएमसी साफ हो रही है और भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड सीट जीतने वाली है।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में खुद को सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी साबित करने की होड़ लगी है। एक ओर जहां आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री सभी जेल में हैं वहीं कांग्रेस के सांसद के यहां से कभी 350 करोड़ रुपये तो कभी राज्य सरकार के मंत्री के पीएस के नौकर के यहां से 30 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद होता है। आप सोचिए अगर मंत्री के पीएस के नौकर के यहां 30 करोड़ रुपये मिल रहे हैं तो मंत्री के यहां कितने मिलेंगे?
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।