अनुराग ठाकुर ने पीबी-एसएचएबीडी, डीडी न्यूज और आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट्स का किया शुभारंभ

अनुराग ठाकुर ने पीबी-एसएचएबीडी, डीडी न्यूज और आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट्स का किया शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
अनुराग ठाकुर ने पीबी-एसएचएबीडी, डीडी न्यूज और आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट्स का किया शुभारंभ


नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रसार भारती की - प्रसारण और प्रसार के लिए ऑडियो विजुअल (पीबी-एसएचएबीडी) की शुरुआत की। इस मौके पर डीडी न्यूज और आकाशवाणी समाचार की वेबसाइटों के नए संस्करणों के साथ अपडेटेड न्यूज ऑन एयर मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया।

इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश के सूचना एवं प्रसारण क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। पिछले कुछ वर्षों में प्रसार भारती ने हर क्षेत्रीय भाषा में देश के हर कोने से समाचार एकत्र करने के साथ-साथ समाचार वितरण का एक विस्तृत नेटवर्क विकसित किया है। अब इस सटीक और सार्थक सामग्री को भारत के बाकी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उद्योग के साथ साझा करने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि समाचार संगठनों को स्वच्छ फ़ीड प्रदान की जाएगी और दूरदर्शन का लोगो नहीं लगाया जाएगा। यह फीड देश के सभी कोनों से विभिन्न भाषाओं में सामग्री एकत्रित करेगी। इससे समाचार उद्योग में क्रांति आ जाएगी और उन छोटे समाचार संगठनों को बड़े पैमाने पर समर्थन मिलेगा, जिनके पास सामग्री एकत्र करने के लिए व्यापक नेटवर्क का लाभ नहीं है। उन्होंने कहा कि पीबी-एसएचएबीडी ऐसे सभी संगठनों के लिए समाचार सामग्री का एकल बिंदु स्रोत होगा।

उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया रेडियो व्यापक मोबाइल कनेक्टिविटी के युग में भी बेहद प्रासंगिक बना हुआ है और सरकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में सटीक जानकारी का स्रोत है। उन्होंने कहा कि प्रसारण भारती ने देश के कोने कोने तक सूचनाएं पहुंचा कर राष्ट्रीय निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सुलभ और सरल, गुणवत्तापूर्ण सूचनाएं पहुंचाने का काम किया है। सटीक सूचनाओं के इतने बड़े कंटेंट को हम केवल दूरदर्शन तक सीमित नहीं रखना चाहते बल्कि पूरे देश में इसे प्रसारित करना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से समाचार सेवा के माध्यम से कई भाषाओं में हजारों समाचार पत्रों को सटीक खबरे दी जाएंगी। छोटे समाचार पत्र, चैनल के लिए समाचार सेवा 365 दिनों के लिए निशुल्क है। बहुत बड़ी पहल है।

उन्होंने कहा कि अपडेटेड न्यूज ऑन एयर मोबाइल ऐप में कई नई सुविधाएं होंगी जैसे व्यक्तिगत समाचार फ़ीड, ब्रेकिंग न्यूज के लिए पुश नोटिफिकेशन, मल्टीमीडिया सामग्री एकीकरण, ऑफ़लाइन पढ़ने की क्षमता, वास्तविक समय कवरेज के लिए लाइव स्ट्रीमिंग, आसान सोशल मीडिया साझाकरण, स्थान-आधारित समाचार वितरण, लेखों को सहेजने के लिए बुकमार्क शामिल है।

इस अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने एसएचएबीडी और नई वेबसाइट, ऐप लॉन्च के लिए पूरी प्रसार भारती टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह देश भर में सार्थक समाचार सामग्री के प्रसार में फायदेमंद होगा। प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा कि प्रसार भारती मीडिया संगठनों तक पहुंच बनाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story