हिप्र में लोकसभा के साथ ही उपचुनाव वाली विधानसभा की सभी सीटें बड़े अंतर से जीतेंगे: अनुराग ठाकुर

हिप्र में लोकसभा के साथ ही उपचुनाव वाली विधानसभा की सभी सीटें बड़े अंतर से जीतेंगे: अनुराग ठाकुर
WhatsApp Channel Join Now
हिप्र में लोकसभा के साथ ही उपचुनाव वाली विधानसभा की सभी सीटें बड़े अंतर से जीतेंगे: अनुराग ठाकुर


नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज कहा कि इन दिनों पूरा देश लोकतंत्र के महापर्व को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मना रहा है। वैसे तो देश में नेशनल क्रश बहुत होंगे लेकिन नेशनल ट्रस्ट सिर्फ़ मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। आज जनता को सिर्फ़ मोदी और मोदी की गारंटी पर भरोसा है।

अपने हिमाचल प्रदेश प्रवास के तीसरे दिन गुरुवार को हमीरपुर स्थित गांधी चौक पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दोबारा नहीं बनी, क्योंकि वहां उन्होंने एक भी वादे पूरे नहीं किए थे। राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार देश में सबसे ज्यादा होते थे और 19 पेपर लीक हुए हुए। छत्तीसगढ़ में सिर्फ मुख्यमंत्री के परिवारजनों को ही सरकारी नौकरी मिलती थी।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जहां महादेव एप घोटाला सामने आया वहीं राजस्थान के सचिवालय में ही करोड़ों रुपये और सोना बरामद हुआ। यह लोग किसी प्रकार हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में झूठी गारंटी के दम पर आए हैं परन्तु आज एक भी वादा पूरा करने में पूरी तरह से फेल हो चुके हैं। अभी तक 1500 रुपये प्रतिमाह माता बहनों को नहीं मिले हैं, ना ही 100 रुपये प्रति लीटर दूध और दो रुपये प्रति किलो गोबर खरीदा गया है। पांच लाख नौकरियों का दम भरने वालों ने अभी तक पांच युवाओं को भी नौकरी नहीं दी है, इसीलिए आज जनता ने मन बना लिया है कि सरकार बनाएंगे तो सिर्फ मोदी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश मेंं लोकसभा की 4 की 4 और देश में 400 पार की बयार चल रही है और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की सभी सीटें भाजपा बड़े अंतर से जीतने जा रही है।

अनुराग ठाकुर ने पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा देश में लिये गए परिवर्तन को रेखांकित करते हुए कहा कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाया गया, 4 करोड़ पक्के आवास, 12 करोड़ शौचालय, 13 करोड़ लोगों को नल से जल, 11 करोड़ से ज्यादा बहनों को रसोई गैस के कनेक्शन और 81 करोड़ लोगों को निशुल्क अनाज के साथ-साथ 60 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया गया। इसके साथ-साथ 2014 से पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे, आज 150 के करीब हैं। पहले 90 लाख किलोमीटर के आसपास हाइवे थे, आज 1.50 लाख किलोमीटर के आसपास हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार थी तब एक ओर जहां मोदी ने माताओं बहनों को धुएं से आजादी देने के लिए उज्जवला योजना चलाई थी, वहीं जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री गृहिणी योजना चलाई थी। अगर प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत योजना लाई तो जयराम ठाकुर सरकार हिमकेयर योजना लाई। कोरोना के समय एक ओर जहां देश ने दो-दो स्वदेशी वैक्सीन बनाकर रिकॉर्ड समय में 220 करोड़ लोगों को निशुल्क टीके लगवाए वहीं तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश को सबसे तेजी से टीके लगाने वाला राज्य बनाया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story