साहिबजादों की वीरता पीढ़ियों के लिए प्रेरणा: अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबज़ादों के शहादत दिवस के रूप में मनाए जा रहे वीर बाल दिवस के मौके पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचे और अरदास की। इस मौके पर उन्होंने गुरुद्वारे में सेवा भी की।
इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों की शहादत हमें सदैव बलिदान, त्याग और वीरता का संदेश देती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “वीर बाल दिवस” के माध्यम से साहिबजादों की वीर गाथा व समर्पण भाव को जन-जन तक पहुंचाने का अभिनंदनीय कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस के अवसर पर धर्म, राष्ट्र व मातृभूमि की रक्षा में गोबिन्द सिंह जी के साहिबजादों बाबा ज़ोरावर सिंह जी व बाबा फतेह सिंह जी के सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूं। उनका त्याग, बलिदान और समर्पण युगों-युगों तक प्रेरणादायी रहेगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व वीर बाल दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर पूरे भारत के युवाओं से नशा मुक्त होकर खेलों को अपनाने का आह्वान किया है। विकसित भारत का निर्माण तभी संभव है जब भारत का युवा फिट हो और नशा मुक्त हो। प्रधानमंत्री ने युवाओं से माय भारत प्लेटफार्म से जुड़कर फिजिकल और डिजिटल एक्टिविटी के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का भी आह्वान किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।