कुलदेवी का आशीर्वाद लेकर अनुराग ठाकुर निकले विजय संकल्प यात्रा पर
हमीरपुर, 11 मई (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीयमंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर लोकसभा सीट से पांचवीं बार नामांकन करेंगे। वह आज (शनिवार) अपना परचा दाखिल करेंगे। इससे पहले अनुराग ठाकुर ने अपनी कुलदेवी मां अवाहदेवी की पूजा कर सर्वकल्याण की कामना की। साथ ही विजय संकल्प के अभियान को निर्बाध पूरा होने का आशीर्वाद मांगा।
इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें एक बार फिर से जनता की सेवा करने का मौका दिया है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता रही है। मोदी सरकार की योजनाओं का देश के हर वर्ग को फायदा मिला है और यही पार्टी की जीत को भी सुनिश्चित करेगा। इससे पहले अनुराग ठाकुर ने सुबह अपने घर में कन्या पूजन किया। आज हमीरपुर में जन चेतना यात्रा निकालने जा रहे हैं। उसके बाद रैली को संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।