मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग को ईडी ने हिरासत में लिया
- पूछताछ के लिए भारी सुरक्षा के बीच टीम पूछताछ के लिए ले गई दिल्ली
अमेठी, 14 मार्च (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार की सुबह खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के आवास और करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की। घंटों की जांच पड़ताल के दौरान जांच की जद में फंसे परिवारिक सदस्यों द्वारा कई नाटकीय घटनाक्रम किए जाते रहे। आखिरकार देर शाम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसें गायत्री प्रजापति के बेटों को ईडी की टीम ने हिरासत में ले लिया और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ के लिए टीम दिल्ली लेकर रवाना हो गई।
खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के आवास और करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने गुरुवार तड़के छापेमारी की। इस दौरान टीम के अधिकारी भारी सुरक्षा के बीच अमेठी विधायक महराजी प्रजापति के घर पहुंची और छापेमारी की। ईडी ने विधायक सहित उनके पुत्र और बहू से पूछताछ की और दस्तावेज खंगाले। इस दौरान विधायक, पुत्र और बहू की तबीयत अचानक खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी भेजा गया। जहां पर इलाज के बाद विधायक के बेटे और बहू की हालात सामान्य हो गई। जबकि पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी एवं अमेठी से विधायक महराजी प्रजापति को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया। इस नाटकीय क्रम के बीच भी ईडी के अधिकारी जांच करते रहे। आखिरकार देर शाम जांच में जुटी ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की पूछताछ के लिए गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति को हिरासत में ले लिया और कड़ी सुरक्षा के बीच उसे पूछताछ के लिए ले गई। सूत्रों की मानें तो टीम उसे पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा खनन घोटाले के मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति सहित उनकी एक महिला मित्र गुड्डा देवी के घर एक साथ छापा डालकर दस्तावेजों को खंगाल रही है। विधायक के दोनों पुत्र अनुराग प्रजापति एवं अनिल प्रजापति के ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी चल रहा है।
गायत्री प्रसाद प्रजापति की बेटी ने कहा कि मेरे पिता पिछले 7 सालों से जेल में हैं और कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ईडी की टीम लगातार छापेमारी कर सभी चीज़ों को सीज कर दिया है। उसके बावजूद भी लगातार टीम आये दिन प्रताड़ित करती है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश त्रिपाठी/मोहित/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।