अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय मंत्री पद से हटाया गया
नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय मंत्री पद से हटा दिया है। मंगलवार को जारी भाजपा अध्यक्ष का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। यह फैसला मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा पश्चिम बंगाल में संगठनात्मक बैठक के बाद लिया गया। इस कोर समिति की बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई। इस बैठक के बाद अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा करते हैं और आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में यहां से 35 सीटों पर विजयी दिलाएगी।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी से भाजपा में आए और पूर्व लोकसभा सदस्य अनुपम हाजरा को पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख के खिलाफ आलोचना की थी। अनुपम हाजरा से हाल ही में वाई कैटेगरी की सुरक्षा भी वापस ले ली गई थी। अनुपम हाजरा के बयानों से कई बार पार्टी को असहज होना पड़ा है। इसी के कारण पार्टी के अंदर ही अनुपम हाजरा के विरोध में कई आवाजें उठती रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।