नदी के किनारे मिली जंग लगी एंटी टैंक माइन, किया नष्ट
जम्मू 23 सितंबर (हि.स.)। सांबा जिले में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों ने सोमवार को एक नदी के किनारे मिली जंग लगी एंटी टैंक माइन को नष्ट कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि बल्लहर और कामौर सीमा चौकियों के बीच बसंतर नदी के तट पर बीएसएफ के गश्ती दल ने इस माइन का पता लगाया। अधिकारियों के अनुसार इलाके की घेराबंदी कर बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञों ने बिना किसी नुकसान के माइन को नष्ट कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।